BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक वर्ष पीछे हुआ पीजी का नामांकन, जनिए क्या रही वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1216999

BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक वर्ष पीछे हुआ पीजी का नामांकन, जनिए क्या रही वजह

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी का नामांकन एक वर्ष पीछे हो गया है. विश्वविद्यालय में एक तो पहले से ही एक वर्ष पुराने कोर्स में नामांकन लिया जा रहा है और दूसरी ओर परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार नहीं होने के कारण 'वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के नियम बिगड़ते जा रहे हैं।

BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक वर्ष पीछे हुआ पीजी का नामांकन, जनिए क्या रही वजह

मुजफ्फरपुरः BRA Bihar University: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी का नामांकन एक वर्ष पीछे हो गया है. विश्वविद्यालय में एक तो पहले से ही एक वर्ष पुराने कोर्स में नामांकन लिया जा रहा है और दूसरी ओर परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार नहीं होने के कारण 'वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के नियम बिगड़ते जा रहे हैं।
जनाकरी के मुताबिक स्नातक स्तर का 2019 से 2022 सत्र में अभी थर्ड पार्ट की परीक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अभी सकेंड पार्ट की परीक्षा अगले होने की उम्मीद है. वर्ष 2020 से 2023 तक दो पार्ट की परीक्षा होनी थी. लेकिन अभी एक पार्ट की ही परीक्षा हुई है. वर्ष 2021 से 2024 में फस्ट पार्ट की परीक्षा होनी चाहिए थी, जो अभी तक नही हुई है. यह सत्र भी एक वर्ष पीछे चल रहा है. उसी तरह अगर हम पीजी की बात करें तो पीजी का अभी 2022 से 2024 में नामांकन होना चाहिए था, लेकिन 2021 से 2023 में नामांकन हो रहा है, जिससे इसका सत्र पीछे चल रहा है. यहीं वजह है कि स्नातक का परीक्षा लेट चलने के कारण पीजी का नामांकन लेट हो रहा है.
पीजी नामांकन प्रक्रिया में जल्द हो सुधार
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा लेट होने के कारण पीजी का नामांकन समय पर नहीं हो पा रहा है. विद्यालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया में जल्द सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि नामांकन करने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

ये भी पढ़िए- AAI Recruitment 2022: एएआई में योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इच्छुक लोग करें अप्लाई

Trending news