मुजफ्फरपुर में दो धुर जमीन के लिए भतीजे ने की चाचा की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि पंचायत में उपस्थित पंचों के सामने भतीजा इतना उग्र हो गया कि उसने चाचा को लोहे के रॉड से मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद भतीजा घटनास्थल से फरार हो गया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में दो धुर जमीन के लिए भतीजे ने की चाचा की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि पंचायत में उपस्थित पंचों के सामने भतीजा इतना उग्र हो गया कि उसने चाचा को लोहे के रॉड से मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद भतीजा घटनास्थल से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के असिया गांव में दो धुर जमीन के लिए भतीजे ने चाचा को लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. घटना देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान असिया गांव के स्व. किशोरी राय के 45 वर्षीय पुत्र राजगीर राय के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Agneepath protest: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 विधायकों को मिली ‘वाई’श्रेणी की सुरक्षा
मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया की चाचा रामबली राय से नल का पानी जमा होने के कारण विवाद हुआ था. इसके बाद जमीन की मापी कराई गई. मापी में दो धुर जमीन राजगीर राय का रामबली राय की जमीन से निकला. इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ललिता देवी से विवाद हुआ था. इसी समस्या के निदान के लिए गांव के ही मांजन नारायण राय के दरवाजे पर पंचायत चल रहा था. जिसमें गांव के कई लोग मौजूद थे.
पंचायत द्वारा निर्णय निकालने के बाद रामबली राय के पुत्र उग्र होकर रॉड से राजगीर राय की सिर पर वार कर दिया. जहां मौके पर ही राजगीर राय की मौत हो गई, मृतक राजस्थान के जयपुर में अपने बेटे के साथ मजदूरी करता था. बीते 15 जून को जमीनी विवाद सुलझाने के लिए दोनों पिता पुत्र घर आए हुए थे.
गायघाट थाना अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया की घटना के बाद आरोपी पूरे परिवार समेत घर छोड़ कर फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं गांव में शांति व्यवथा कायम रखने के लिए घटनास्थल पर दो चौकीदार को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कुछ देर के अंतराल पर पुलिस की गश्ती दल भेजी जा रही है. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.