Poisonous liquor Death: मृतकों की वास्तविक मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. अभिनव कुमार ने कहा, घटना की जानकारी मिलते ही हमने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ग्रामीणों और मृतक के परिवार के सदस्यों से बयान ले रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मृतक रविवार की शाम शराब पीकर सो गए थे.
Trending Photos
पटनाः Poisonous liquor Death: बिहार के सीवान जिले में सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस को अंदेशा है कि उन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया होगा. घटना गुठनी प्रखंड के बालोरी और बालोर गांव की है. जिलाधिकारी अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार समेत अन्य अधिकारी दोनों गांवों में पहुंचे और मामले की जांच की.
सोने में ही मौत की आशंका
अमित कुमार ने कहा, हमने इन दोनों गांवों से शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की वास्तविक मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. अभिनव कुमार ने कहा, घटना की जानकारी मिलते ही हमने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ग्रामीणों और मृतक के परिवार के सदस्यों से बयान ले रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मृतक रविवार की शाम शराब पीकर सो गया था. सूत्रों ने कहा कि संभवत: उनकी सोते में ही मौत हो गई.
एक मृतक की पहचान नहीं
चारों की मौत के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए पहुंचे तो सामाजिक कार्यकताओं ने उन्हें रोक दिया और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक बेलौरी गांव में तीन तथा बेलौर गांव में एक की मौत हुई है. मृतकों में मनोज राम, अनवर अंसारी, शिवजी यादव हैं जबकि एक मृतक की पहचान नही हो पाई है.
यूपी बॉर्डर से सटी है पंचायत
सिवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एक मेडिकल टीम का गठन सीएस यदुवंश शर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जो गांव में पहुंच कर लोगों की जांच भी करेगी. अगर शराब का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मैरवा, दरौली और गुठनी थाना की टीम शराब के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. यह पंचायत यूपी बॉर्डर से सटा हुआ है.
यह भी पढ़िएः शादी के नाम पर बिहार से हरियाणा में बेच रहे थे लड़की, कलई खुली तो ग्रामीणों ने पीटा