Trending Photos
Banka: Liquor Smuggling: बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जूटी है. बांका में देर रात पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में 10 लीटर शराब बरामद हुई है. साथ ही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा देसी शराब की भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया गया है.
10 लीटर शराब बरामद
बाँका डीएम अंशुल कुमार एवं बाँका एस पी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर चांदन थाना क्षेत्र के नाड़ीजमदाहा गांव में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में देसी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा छापेमारी में 10 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान देसी शराब की भट्टी बनाने वाली जगहों को पुलिस द्वारा ध्वस्त किया गया. वहीं, चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान पुलिस की संयुक्त के द्वारा यह छापेमारी की गई है.
तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
छापामारी के दौरान देसी महुआ लगभग 50 किलो पानी में फूला हुआ अर्ध निर्मित शराब को भी घर में ही नष्ट किया गया. शराब कारोबारी रामसेवक पूझार उम्र 40 वर्ष, , मुन्ना पूझार उम्र 42 और सुनील पुझार उम्र 24 वर्ष के यहां से 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है. इसके साथ ही तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देसी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सभी के विरुद्ध मद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. शराब के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़िये: रांची में फिर शुरू हुआ जनजीवन, मेन रोड पर खुली दुकानें