'मंत्री लेसी सिंह क्षेत्र में हर साल 1 मर्डर की सेंटिंग अपने भतीजे से करवाती हैं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1027605

'मंत्री लेसी सिंह क्षेत्र में हर साल 1 मर्डर की सेंटिंग अपने भतीजे से करवाती हैं'

Rintu Singh Murder Case: अनुलिका सिंह ने कहा, 'हम अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि आरोपी मंत्री लेसी सिंह का भतीजा है.'

बिहार सरकार में मंत्री हैं लेसी सिंह. (फाइल फोटो)

Patna: Rintu Singh Murder Case: पूर्णियां में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह हत्याकांड मामले में रोज नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. इस बीच, आज रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह ने जांच पर असंतुष्टी जाहिर करते हुए मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही, सीबीआई (CBI) जांच की भी मांग की है.

  1. मृतक की पत्नी ने CBI जांच की मांग की
  2. 'मंत्री लेसी सिंह को किया जाए गिरफ्तार'

'जांच से सतुष्ट नहीं'
अनुलिका सिंह ने कहा, 'हम अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि आरोपी मंत्री लेसी सिंह का भतीजा है.'

'हम दावे से कहते हैं लेसी सिंह ने मरवाया होगा'
उन्होंने आगे कहा, 'हम दावे के साथ कह सकते हैं कि उसी (लेसी सिंह) ने मरवाया होगा. आप भूटन सिंह का इतिहास निकाल लीजिए आपको पता चल जाएगा.'

ये भी पढ़ें-रिंटू सिंह हत्याकांड: मंत्री लेसी सिंह ने दी सफाई, कहा- हमें साजिश के तहत फंसाया जा रहा

'हर साल 1 मर्डर का सेटिंग करवाती हैं मंत्री'
अनुलिका ने कहा, 'वो मरवाना जानती हैं, उन्हें पता है कि अपने क्षेत्र में कैसे मरवाया जाता है. वो अपने भतीजे से सेंटिग करवाती है कि साल में एक मर्डर होना चाहिए.'

'प्रशासन को खरीदा गया'
पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए मृतक की पत्नी ने कहा, 'हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, प्रशासन को खरीदा गया है, हमें पहले से खतरा था, अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो अभी मेरी चूड़ी नहीं उतरती, मेरे मांग का सिंदूर नहीं उजड़ता.'

उन्होंने कहा कि लेसी सिंह ये कहने पिस्टल-रायफल लेकर घर आ गई कि रिंटू सिंह का भतीजा सीआईडी का काम करता है, वो छोटा सा बच्चा सीआईडी का काम करेगा? 

'वो ज्यादा स्मार्ट बनती हैं'
अनुलिका ने लेसी सिंह के सवाल कि अभी चुनाव में चार साल बाकी हैं, हम क्यों मरवाएंगे, इस पर कहा, 'उन्हें पता है कि अभी करवाएंगे तभी न हमारा सबकुछ होगा, जनता तो भूल जाती है, एक महीने में जनता भूल जाएगी की लेसी सिंह ने कुछ किया है. वो ज्यादा स्मार्ट हैं? हम सब समझते हैं, अगर कुछ नहीं करवाई तो फिर क्यों नहीं हमारे घर आई?'

    अनुलिका की सरकार से 3 मांग-

  • हमारे पूरे परिवार को सुरक्षा दी जाए.
  • लेसी सिंह का इस्तीफा हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
  • आशीष सिंह उर्फ अठिया आजीवन जेल में रहे जब तक हम जिंदा रहें.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों पर FIR दर्ज किया है, जिसमें आशीष सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि दो अन्य अज्ञात के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी का नीतीश पर वार, कहा- पहले अपराधी गोली मारकर भाग जाते थे और अब देखने जाते हैं

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दिन मृतक के परिजन बेनी सिंह की हत्या हुई थी और उस वक्त भी मंत्री लेशी सिंह का नाम आया था. हालांकि, उस मामले में अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रिंटू सिंह 2016 से 2020 तक जिला परिसद सदस्य रहे और इस बार परिसीमन के कारण पत्नी अनुलिका सिंह उम्मीदवार बनी और बड़े अंतर से जीत दर्ज की. रिंटू सिंह ने पिछले दिनों कांग्रेस की सदस्यता ली थी और वह आगे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

Trending news