शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी अलग-अलग मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. जैसे ही वे एक-दूसरे के करीब खड़े हुए, वे जल्द ही एक मौखिक द्वंद्व में शामिल हो गए.
Trending Photos
Patna: आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा के विधायक संजय सरावगी मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर में आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को झगड़ रहे विधायकों को रोकने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा.
भाई वीरेंद्र-संजय सरावगी में हुई कहासुनी
दरअरल, मनेर से राजद विधायक वीरेंद्र और दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सरावगी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को धमकाया और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.
सबके सामने पीटने की दी धमकी
वीरेंद्र ने सरावगी को यह कहते हुए धमकाया कि वह उन्हें सार्वजनिक रूप से पीटेंगे. उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया. संजय सरावगी ने पलटवार करते हुए उनसे मर्यादा में रहने को कहा.
विधानसभा परिसर में हुई भिड़ंत
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी अलग-अलग मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. जैसे ही वे एक-दूसरे के करीब खड़े हुए, वे जल्द ही एक मौखिक द्वंद्व में शामिल हो गए.
बीजेपी-आरजेडी विधायक ने दी सफाई
वहीं, घटना को लेकर संजय सरावगी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता ने अपना संस्कार दिखाया है. जबकि भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, बीजेपी विधायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
बीजेपी ने साधा निशाना
इतना ही नहीं, अब मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है. बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय ने कहा कि भाई वीरेंद्र का आचरण आरजेडी के संविधान के अनुकूल है. उन लोगों का चरित्र ही ऐसा रहा है. इन लोगों ने सामाजिक मर्यादाओं का कभी पालन नहीं किया है.
भाई वीरेंद्र को निलंबित करने की मांग
राय ने कहा कि मामले की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है, ये लोकतंत्र के साथ भद्दा खिलवाड़ किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष इस पर कार्रवाई करें और विधायक को निलंबित करें. बता दें कि शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और 3 दिसंबर तक चलेगा.