Bihar politics: ब्राह्मणों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) द्वारा किये गए विवादित बयान के बाद राज्य की सियासत गर्म है.
Trending Photos
Patna: ब्राह्मणों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) द्वारा किये गए विवादित बयान के बाद राज्य की सियासत गर्म है. इसके बाद से ही राज्य में हर जगह धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी बीच कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने का एलान कर दिया है. जिसके बाद बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
उनके आवास के बाहर अब बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. आगे का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
अपने बयान पर दी थी सफाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा की है. मांझी ने कहा कि गठबंधन में बात करेंगे बात बनी तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ने की बात होगी तब भी लड़ेंगे. मांझी ने इस क्रम में फिर कहा कि वह ब्राह्मण नहीं, 'ब्राह्मणवाद' का विरोध करते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अल्पज्ञानी, मांस-मदिरा का सेवन करने वाले और गरीबों को मूर्ख बनाने वाले पाखंडी पुजारियों का विरोध करता हूं और करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा से पहले जानिए ये खास Fact, चंपारण इतना जरूरी क्यों
उन्होंने कहा, अल्पज्ञानी, मांस-मदिरा का सेवन करने वाले और गरीबों को मूर्ख बनाने वाले पाखंडी पुजारियों का विरोध करता हूं और करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसे लोग होते हैं, जो मांस खाते हैं, मदिरा पीते हैं और पूजा भी कराने आते हैं. ये अनुसूचित और दलित टोले में जाकर पूजा के नाम पर पैसे लेते हैं, लेकिन उस घर का खाना तक नहीं खाते हैं और ना ही पानी पीते हैं.