MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज का नवका भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' ने मचाया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1203235

MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज का नवका भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' ने मचाया हंगामा

पटनाः MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज के गाने पहले से ही यूट्यूब पर हंगामा मचाते रहे हैं. शिल्पी राज भोजपुरी भाषी लोगों के बीच किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन MMS कांड के बाद शिल्पी राज को कुछ ज्यादा ही यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.

(शिल्पी राज)

पटनाः MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज के गाने पहले से ही यूट्यूब पर हंगामा मचाते रहे हैं. शिल्पी राज भोजपुरी भाषी लोगों के बीच किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन MMS कांड के बाद शिल्पी राज को कुछ ज्यादा ही यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. ऐसे में शिल्पी राज के पुराने से पुराने गाने भी एक बार फिर से यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शिल्पी राज के 5 पुराने गाने तो ऐसे कि इसने 100 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है. 

शिल्पी राज का एक गाना आज फिर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. शिल्पी राज के इस लेटेस्ट भोजपुरी गाने'बलमुआ डॉक्टरवा' ने रिलीज के साथ ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने के वीडियो को जमकर सर्च किया और देखा जा रहा है. इस गाने के वीडियो में आवाज भले शिल्पी राज की हो लेकिन इसमें अपनी अदाओं से बिजली गिराती भोजपुरी की सुपरहॉट बाला सबा खान नजर आ रही हैं. 

शिल्पी राज के इस लेटेस्ट भोजपुरी गाने'बलमुआ डॉक्टरवा' में सबा खान की अदाएं ऐसी की इसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो को दर्शकों के द्वारा इस वजह से भी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक गोल्डी जयसवाल हैं. जबकि वीडियो को मीत जी ने एडिट किया है. 

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना 'राजा हो गईला बताशा', रिलीज के साथ मचा रहा हंगामा

शिल्पी राज के इस लेटेस्ट भोजपुरी गाने'बलमुआ डॉक्टरवा' के वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचाया है. इस वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. इस वीडियो को रिलीज के चंद घंटे के भीतर 122,201 से ज्यादा बार देखा गया है वहीं इसको 6 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news