Trending Photos
Betiah: Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. रास्ते में कार से नियंत्रण हटने पर यह हादसा हुआ.
कार से नियंत्रण हटने पर हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकिनगर लव-कुश घाट से एक ही परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे. इसी बीच, हरदियाचाती के पास एक मोड़ पर कार से चालक का नियंत्रण हट गया जिसके कारण कार सड़क के किनारे जाकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया. वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
नौरंगिया के थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया कि मृतकों की पहचान रामबाबू चौधरी, मंटू साहनी, मंटू की पुत्री अर्चना (7) और बेबी ( 3 ) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
(इनपुट: आईएएनएस)