शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले के डीएम आनंद शर्मा लगातार विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और इसी दौरान डीएम आनंद शर्मा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मैना मध्य विद्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से सवाल पूछ लिया कि संज्ञा की क्या परिभाषा है. जिसके जवाब में शिक्षिका ने चुप्पी साध ली.
Trending Photos
पटनाः जिले के सरकारी स्कूलों मे अब बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. शिक्षकों के समय विद्यालय पहुंचने से इसका बेहतर असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है. पहले की संख्या में अब बच्चे दोगुना संख्या में स्कूल पहुंचने लगे हैं. पहले विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहता था. अब जब विद्यालयों में बच्चें फिर से पढ़ने के लिए आने लगे है, तो इस पर सहरसा डीएम आंनद शर्मा ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई.
डीएम आनंद शर्मा ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण
दरअसल इन दिनों शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले के डीएम आनंद शर्मा लगातार विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और इसी दौरान डीएम आनंद शर्मा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मैना मध्य विद्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से सवाल पूछ लिया कि संज्ञा की क्या परिभाषा है. जिसके जवाब में शिक्षिका ने चुप्पी साध ली, इसके बाद डीएम ने सवाल किया कि कमल फूल के तीन पर्यावाची क्या होता है. जिसपर शिक्षिका ने चुप्पी साध ली.
शिक्षिका नहीं बता पाई संज्ञा की परिभाषा
शिक्षिका की चुप्पी पर डीएम शर्मा ने कहा कि जब आप खुद नहीं जानते हो तो फिर बच्चों को क्या पढ़ाओगे. इसके बाद डीएम ने शिक्षकों को यह नसीहत दी कि बच्चों को पढ़ाने से एक दिन पूर्व खुद विषय पर पढ़कर आएं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. वहीं डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत को भी सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
आपको बता दें कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा इन दिनों जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में जाकर सरकार की योजनाओं और सरकारी स्कूलों का लगातार जायजा ले रहे हैं और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. जिलाधिकारी के इस प्रयास से लोगों में उम्मीद जगी है.
यह भी पढ़े- अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया खाना