Trending Photos
Patna: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने के काम चल रहा है. जिस वजह से यहां पर रविवार को मेगा रेल ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक सुबह आठ से शाम चार बजे तक रहेगा. जिस वजह से भागलपुर रूट की 17 ट्रेनें रद्द हो गई है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड रहेंगी. ब्लॉक की वजह से लोकल पैसेंजर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सबसे ज्यादा उन्हें ही कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
5553 भागलपुर-जयनगर
13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
05408 जमालपुर-रामपुरहाट
05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर
03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
05405 रामपुरहाट-साहिबगंज
03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर
05404 गया-जमालपुर पैसेंजर
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
इसके अलावा 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी और 03431/03432 साहिबगंज- जमालपुर-साहिबगंज ईएमयू तीन जुलाई को भागलपुर तक ही चलेगी. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. बता दें कि पीरपैंती स्टेशन के पास रोड ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर 28 जून से ही कई चरणों में ट्रैफिक ब्लॉक है. ये काम 6 जुलाई तक चलेगा.