Trending Photos
पटना: Weather report: बिहार में लगातार मौसम के बदलाव को देखा जा रहा है. राज्य में दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में सर्द-गर्म हवाओं के कारण बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, उत्तर बिहार में नमी युक्त गर्म हवाऐं चल रही हैं, जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमि चंपारण से लेकर किशनगंज तक बारिश के आसार बने हुऐं हैं.
किशनगंज में रविवार के दिन अचानक से मौसम बदलने से कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली. पोठिया और ठाकुरगंज में तेज बारिश के ओलावृष्टि हुई. जिसके कारण खेतों में खड़ी फसलें बरबाद हो गई. इससे किसानों को भारी नुकसान हो गया. फसलें कटने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन ओलावृष्टि के बाद सारी फसल बर्बाद हो चुकी है.
कुछ इसी प्रकार से बगहा में भी मौसम देखा गया. वाल्मिकीनगर में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली, जिसके वजह से गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई. इसी तरह से वाल्मिकीनगर, सेमरा, चौतरवा और भैरोगंज के इलाकों में गेंहू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. यहां तक की रबी की फसल भी बर्बाद हो गई है.
इस बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.बेतिया में भी रविवार की रात को बारिश हुई जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में भी ओलावृष्टि के कारण आम, लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ.
जहां बिहार के कई जिलों में कई इलाकों में ओलावृष्टि हो रही है, वहां फसलें बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते के भीतर कुछ इलाकों में आंधी भरी धूल और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिन में काफी गर्मी देखी जा रही है और इसके बाद धीरे धीरे मौसम में बदलाव देखा जायेगा. बक्सर, औरंगाबाद, नवादा, बांका जैसे जिलों में लू की स्थिति बनी हुए है. इसके साथ ही सोमवार के दिन भी इन इलाकों में लू चल सकती है. जिसके कारण लोग गर्मी और लू से परेशान रह सकते हैं.