Trending Photos
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. इसकी सूचना जिसे भी मिली वह चौंक गया. दरअसल एक महिला को जालंधर से बरामद किया गया जो पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भी मर चुकी थी और उसकी हत्या के आरोप में उसका पति सलाखों के पीछे है.
जालंधर से प्रेमी के साथ सकुशल मिली महिला
बता दें कि एक शख्स अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा है. वहीं पुलिस के पुलिस रिकॉर्ड में वह महिला मृत घोषित कर दी गई है लेकिन उसकी सकुशल बरामदगी पंजाब के जालंधर से होती है जहां वह अपने प्रेमी के संग रह रही थी. महिला के पति को उसकी हत्या के आरोप में ही जेल की सलाखों के पीछे डाला गया है.
ये भी पढ़ें- पीके की नई राजनीतिक शुरुआत की घोषणा के बाद सियासत तेज, भाजपा ने बोला हमला
हत्या की झूठी कहानी में फंसा पति
आपको बता दें कि जो महिला जालंधर से बरामदर हुई है उसकी हत्या की झूठी कहानी ने उसके पति को जेल तक पहुंचा दिया. घटना पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह चौंक गया. मोतिहारी मुफ्फसिल थाना के लक्ष्मीपुर गांव के रहनेवाले योगेन्द्र राम ने केसरिया थाना में अपनी पुत्री शान्ति देवी की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. मामले में कहा गया कि दहेज की वजह से उसकी बेटी की हत्या कर दी गई और इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. योगेन्द्र राम की बेटी शांति देवी की शादी केसरिया के वार्ड नम्बर चार निवासी हरिफ कुमार उर्फ दिनेश राम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद पता चला कि लड़की के पति उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पिता की तरफ से जब लड़के को दहेज नहीं दिया गया तो 19 अप्रैल 2022 को उसकी बेटी की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शांति देवी के पति दिनेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खुलासा हुआ तो चौंक गई पुलिस
इस पूरे मामले में जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई. दरअसल जो महिला पुलिस की फाइल में मृतक थी वह जालंधर में अपने प्रेमी के संग रह रही थी. केसरिया पुलिस महिला को जालंधर से बरामद कर केसरिया ले आई.