Buxar Lok Sabha Chunav Result 2024:बिहार की राजधानी पटना से करीब 75 मील पश्चिम में बक्सर बसा है. साल 1996 से 2014 तक बीजेपी जीतती रही है. हालांकि, एक बार साल 2009 का चुनाव में राजद की जीत हुई थी. बक्सर लोकसभा सीट से लालमुनि चौबे लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं.
Trending Photos
Buxar Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार का बक्सर लोकसभा सीट 2024 के लोकसभा चुनाव में काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर से नए चेहरे को मौका दिया है. वह चुनावी मैदान में हैं. वैसे बक्सर लोकसभा क्षेत्र ब्राह्मणों के दबदबे वाला माना जाता है. बीजेपी ने यहां से मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. वहीं, राजद ने सुधाकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
अगर बात करें बक्सर के चुनावी इतिहास की, तो बिहार की राजधानी पटना से करीब 75 मील पश्चिम में बक्सर बसा है. साल 1996 से 2014 तक बीजेपी जीतती रही है. हालांकि, एक बार साल 2009 का चुनाव में राजद की जीत हुई थी. बक्सर लोकसभा सीट से लालमुनि चौबे लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें- राजपुर, ब्रह्मपुर, रामगढ़, बक्सर, दिनारा और डुमरांव सीट शामिल हैं. इन सीटों में राजपुर विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है.
अब जानते हैं कि बक्सर लोकसभा सीट पर सबसे पहले कौन जीता था. इस सीट पर साल 1952,1957 में निर्दलीय उम्मीदवार कमल सिंह चुनाव जीते थे. वहीं, साल 1962, 1967 और 1971 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. साल 1977 में जनता पार्टी जीती. हालांकि, साल 1980 और 1984 में कांग्रेस ने वापसी की. ध्यान रहें कि 84 के बाद कांग्रेस बक्सर लोकसभा क्षेत्र में नहीं जीती.
बक्सर लोकसभा क्षेत्र में साल 1989 और 1991 में कम्युनिस्ट पार्टी जीती थी. साल 1996, 1998, 1999 और 2004 में बीजेपी ने चुनाव जीत दर्ज की थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद के जगदानंद सिंह ने चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2014 के चुनाव में राजद चुनाव हार गई. यहां से बीजेपी ने चुनाव जीता और अश्विनी चौबे सांसद बने थे.
साल 2019 का परिणाम
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे को 4,73,053 वोट मिले थे. जबाकि, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के जगदानंद सिंह को 3,55,444 वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर थे. वहीं, बीएसपी के सुशील कुमार सिंह को 80,261 वोट मिले थे. सुशील कुमार सिंह चौथे नंबर पर थे.
साल 2024 के लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी: मिथिलेश तिवारी
बसपा: अनिल कुमार
राजद: सुधाकर सिंह
बीएमपी: राजू सिंह
जेजेपी: हेम लता
भा.ज.पा: सुनील कुमार दुबे
आईएनडी: आनंद मिश्रा
आईएनडी: अखिलेश कुमार पांडे
आईएनडी: भगवान सिंह यादव
आईएनडी: ददन यादव
आईएनडी: निरंजन कुमार रे
आईएनडी: राम स्वरूप चौहान
आईएनडी: सुधाकर मिश्र
नोटा: NOTA
यह भी पढ़ें:सीवान की लड़ाई को हिना शहाब ने बनाया त्रिकोणीय, क्या इस बार पहुंच पाएंगी लोकसभा?