Trending Photos
सीवान: Siwan Lok Sabha Result 2024: इस चुनाव में बिहार की सीवान लोकसभा सीट हमेशा से सुर्खियों में रही है. इस सीट पर 1996 से 2009 तक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कब्जा जमाए रखा. हालांकि, उनकी पत्नी हिना शहाब को कभी भी जीत हासिल नहीं हुई. इस बार उम्मीदवारों को लेकर यहां काफी उलफेर हुआ. जेडीयू ने एक जहां कई सिटिंग सांसदों को फिर से मैदान में उतारा तो वहीं सीवान से सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर विजय लक्ष्मी देवी को चुनाव लड़वाया है. वहीं पिछली बार राजद से चुनाव लड़ने वाली हिना शहाब इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से राजद ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को चुनाव लड़वाया है.
इस सीट पर छठवें चरण यानी 25 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 52.49 फीसद वोट पड़े. पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने ज्यादा मतदान किया. पुरुषों की संख्या जहां 47.08 प्रतिशत रही, वहीं 58.37 फीसदी महिलाओं ने अपने वोटिंग अधिकार का उपयोग किया. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 5.45 फीसदी रही है.
इस सीट के कुल प्रत्याशी
जेडीयूः विजय लक्ष्मी देवी
राजद: अवध बिहारी चौधरी
बसपाः दिलीप कु. सिंह
BHLNP: संजय कुमार साह
निर्दलीय: देवकांत मिश्रा
निर्दलीय: दिलीप कुमार सिंह
निर्दलीय: डॉ. रविंद्र नाथ शुक्ला
निर्दलीय: हिना शहाब
निर्दलीय: जीवन कुमार
निर्दलीय: महेंद्र राय
निर्दलीय: प्रकाश मणि तिवारी
निर्दलीय: प्रमोद कुमार
निर्दलीय: सत्येंद्र कुशवाहा
नोटा: नोटा
2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से जेडीयू ने कविता सिंह को उतारा था. कविता सिंह ने राजद की हिना शहाब को 1,16,958 वोटों से हराया था. कविता सिंह को 4,48,473 यानी 45.54 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. उनकी प्रतिद्वंद्वी राजद की हिना शहाब को 3,31,515 यानी 33.66 मत प्राप्त हुए थे.