Buxar Crime News: बिहार के बक्सर जिले में जमीन के विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स को गोली मार दी. आरोपी सुनील तिवारी ने अखिलेश तिवारी को 6 गोली मारी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
Buxar News: बक्सर के नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोग इलाज के लिए लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी के रूप में की गई.
सुनील तिवारी पहले से घात लगाकर बैठे- परिजन
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी और सुनील तिवारी के बीच भूमि विवाद का पुराना मामला चल रहा था. जिसको लेकर पिछले वर्ष भी दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील तिवारी पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे ही अखिलेश तिवारी को देखा और अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
गोलीबारी में अखिलेश तिवारी को 6 गोली लगी
पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि गोलीबारी में अखिलेश तिवारी को 6 गोली लग गईं. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:मजा लीजिए धमाकेदार 'राजाराम टाइटल ट्रैक' का,कुछ ऐसा है खेसारी लाल यादव का परफॉर्मेंस
वारदात की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, गोलीबारी और हत्या की जानकारी मिलते ही नवानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: अजय कुमार राय
यह भी पढ़ें:नदी में गिरी बिहार पुलिस की बस, 29 जवान जख्मी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!