Munger: मुंगेर के सदर अस्पताल में BJP विधायक ने काटा हंगामा, जरा सी बात पर नाराज हुए थे नेताजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1906507

Munger: मुंगेर के सदर अस्पताल में BJP विधायक ने काटा हंगामा, जरा सी बात पर नाराज हुए थे नेताजी

Bihar News: डॉक्टर का कहना है कि विधायक ने वार्ड में घुसकर उसका कॉलर पकड़ा. साथ ही गला दबाया और गाली गलौज किया. वहीं, विधायक ने मारपीट की बात से इनकार करते हुए डॉक्टर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. 

अस्पताल में BJP विधायक ने काटा हंगामा

Bihar News: बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर और मुंगेर बीजेपी विधायक के बीच झड़प का मामला सामने आया है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर का कहना है कि विधायक ने वार्ड में घुसकर उसका कॉलर पकड़ा. साथ ही गला दबाया और गाली गलौज किया. वहीं, विधायक ने मारपीट की बात से इनकार करते हुए डॉक्टर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. ये मामला रविवार (8 अक्टूबर) का बताया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक कुतलुपुर पंचायत के बहादुरपुर गांव का एक मरीज रविवार की दोपहर को अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखकर उसे पटना IGMS रेफर कर दिया. मरीज वहां जाने को तैयार नहीं था और इसी बात को लेकर उसने बीजेपी विधायक प्रणव कुमार को फोन किया. मरीज ने बीजेपी विधायक से मदद मांगी, तो विधायक ने डॉक्टर से बात कराने को कहा, लेकिन डॉक्टर ने फोन पर किसी भी विधायक से बात करने से इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar: पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह का विवादित बयान, बोले- ना सुनें तो अधिकारी के मुंह पर थूक दीजिए

बताया जा रहा है कि इस पर बीजेपी विधायक अपने लाव-लश्कर के साथ खुद अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद विधायक और डॉक्टर के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस कारण से कई घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बीजेपी विधायक पर धमकाने और जान से मारने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी विधायक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की ओर से बात को बढ़ाया गया. वह सिर्फ मरीज की हालत को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के कई इलाकों में बदस्तूर जारी है ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का खेल

इस मामले में विधायक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें विधायक इमरजेंसी वार्ड में जाते दिख रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों के साथ उनकी नोंक-झोंक और मारपीट का वीडियो सामने नहीं आया है. वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन पीएम सहाय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. फुटेज के आधार पर दो भी दोषी होगा, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news