Cyber ​​Fraud: रांची की NRI महिला से 29 लाख की साइबर ठगी, WhatsApp पर जॉब ऑफर देकर था फंसाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2271233

Cyber ​​Fraud: रांची की NRI महिला से 29 लाख की साइबर ठगी, WhatsApp पर जॉब ऑफर देकर था फंसाया

Cyber ​​Fraud News: साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइब जॉब दिलाने के नाम पर पहले इन्वेस्टमेंट करवाया, फिर धीरे-धीरे पैसे जब अधिक हो गए तो इग्नोर करने लगा. इसके बाद महिला ने झारखंड सीआईडी में पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

रांची की NRI महिला से साइबर ठगी

Cyber ​​Fraud: साइबर ठगों ने लंदन में रहने वाली रांची की महिला से 29 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब और इन्वेसमेंट के नाम पर पैसे दुगने करने की बात बोल ठगी की घटना को अंजाम दिया. झारखंड सीआईडी की साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए रवि द्विवेदी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन चाइनीज कंपनी के बीच कमीशन के लिए काम करने का आरोप है. फिलहाल, सीआईडी की साइबर सेल की टीम ने इसके अकाउंट से 9 लाख रुपए से अधिक को फ्रिज भी किया है.

सीआईडी की जांच में जानकारी मिली कि एक अकाउंट से आरोपी 2 करोड़ से अधिक का एक दिन के ट्रांजेक्शन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइब जॉब दिलाने के नाम पर पहले इन्वेस्टमेंट करवाया, फिर धीरे-धीरे पैसे जब अधिक हो गए तो इग्नोर करने लगा. इसके बाद महिला ने झारखंड सीआईडी में पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला को व्हाट्सऐप पर जॉब ऑफर देकर फंसाया था. पीड़िता ने 9 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस में दिए गए अपने शिकायत पत्र में बताया था कि वह लंदन में रहती है और कुछ दिनों के लिए रांची आई थी. इस दौरान साइबर अपराधियों ने वॉट्सऐप के जरिए संपर्क किया. इसमें इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीन शाट भेजने का पार्ट टाइम जॉब ऑफर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें:Jamui Love Story: बांका से प्रेमी से मिलने जमुई पहुंची नाबालिग, रेल पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल में कराया भर्ती और फिर...

ठगी की शिकार महिला के अनुसार, साइबर ठगों ने बताया था कि हर टास्क के पैसे दिए जाते है. कुछ के पैसे देकर उन्होंने विश्वास में लिया था. इसके बाद कई बैंक खाताओं में पैसे डालने के लिए कहा गया. धीरे-धीरे जब पैसे ज्यादा हो गए तो उन्होंने संपर्क करना बंद कर दिया. फिलहाल, पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Trending news