दरभंगा में तंत्र साधना के नाम पर ली ढाई साल के बच्चे की जान, भीड़ ने की आरोपित महिला की पिटाई, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1374178

दरभंगा में तंत्र साधना के नाम पर ली ढाई साल के बच्चे की जान, भीड़ ने की आरोपित महिला की पिटाई, वीडियो वायरल

दरभंगा में बीते दिनों एक ढाई साल के बच्चे की तंत्र साधना के नाम पर बलि देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद भीड़ ने आरोपित महिला को पोल में रस्सी से बांधकर और उसे निर्वस्त्र करके जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

(फाइल फोटो)

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में बीते दिनों एक ढाई साल के बच्चे की तंत्र साधना के नाम पर बलि देने का मामला सामने आया था.  बच्चे का शव आरोपी महिला के घर से बरामद किया गया था. जिसके बाद भीड़ ने आरोपित महिला को पोल में रस्सी से बांधकर और उसे निर्वस्त्र करके जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
दरअसल, यह मामला सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोला का है. यहां पर श्याम चौपाल और गुलबीया देवी का ढाई साल का बेटा आयुष सोमवार से लापता था. जिसका शव मंगलवार को बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, शव के पास से तंत्र मंत्र से जुड़ी चीजें फैली हुई थी. गुस्साई भीड़ ने आरोपित महिला को बिजली के खंभे से बांधकर और निर्वस्त्र करके उसकी जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गई. हालांकि उसके बाद भी भीड़ ने मृत बच्चे को महिला के ऊपर रख कर भी पिटाई की. 

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर सकतपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को भीड़ के चंगुल से बचाया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. 

5 लोगों के खिलाफ  FIR
बता दें, कि बच्चे की हत्या के मामले में 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. वहीं, आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा घायल महिला का पति और उसके दो बच्चे गिरफ्तारी के डर से मौके से फरार हो गए हैं. महिला की पिटाई के मामले में 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही वीडियो के आधार पर लोगों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

ये भी पढ़िये: JSSC recruitment 2022: 10 वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, JSSC ने 455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Trending news