Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड में कंबल में लिपटा अज्ञात युवती का शव सड़क के किनारे मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड में कंबल में लिपटा अज्ञात युवती का शव सड़क के किनारे मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है और अति व्यस्त रहने वाले स्टेशन रोड पर युवती का शव मिलने से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस की गश्ती होने बाद भी भीड़भाड़ वाले इलाके में युवती का शव कैसे फेंक दिया गया.
हालांकि मामले की सूचना के बाद मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास की है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अब तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाका स्टेशन रोड में कुछ लोगों ने कंबल में बंधी एक डेड बॉडी को देखा. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कंबल में बंधी उस डेड बॉडी को खोला तो डेड बॉडी देख कर पुलिस आश्चर्यचकित रह गई और मृतक युवती की डेड बॉडी को कंबल के आलावा पहले बोड़ा में पैक किया. उसके बाद डेड बॉडी को कंबल में पैक किया गया था, जो खून से लथपथ था.
आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं ओर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. मृतक युवती की डेड बॉडी को देखने से लग रहा कि वह प्रेग्नेंट भी थी. हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक युवती की पहचान में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं मौके पर मौजूद नगर थाना के एसआई मोहन कुमार ने बताया कि फिलहाल डेड बॉडी को कंबल में रस्सी से बांधकर लपेटा गया. जिसे खोलने पर युवती की डेड बॉडी निकली. जिसे अपने कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. ताकि मृतक युवती की पहचान सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
इनपुट- मणितोष कुमार, मुजफ्फरपुर