Bihar Crime: कोर्ट में तारीख पर आए युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2002041

Bihar Crime: कोर्ट में तारीख पर आए युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जमुई में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. ये घटना शुक्रवार देर शाम हुई थी. स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना गरही थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद दो थाने खैरा और गरही की पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

 (फाइल फोटो)

जमुई: जमुई में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. ये घटना शुक्रवार देर शाम हुई थी. स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना गरही थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद दो थाने खैरा और गरही की पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक युवक की पहचान स्व विनोद साह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना गरही थाना क्षेत्र के हरखाड़ पंचायत के काला रोड गिरिवर पहाड़ी के रास्ते के पास घटी है. घटना के बारे में मृतक युवक के भाई अभिनंदन कुमार जो एक रेलवे कर्मी है ने बताया कि 6 दिसंबर को रोहित किशोर न्यायालय में तारीख पर आया था. तारीख के बाद वह अपने वकील से मिलकर जमुई स्टेशन पहुंचने की जानकारी 3:30 बजे दिया था. फिर वह 5:30 बजे अपने मौसा को फोन पर जानकारी दिया कि वह खगड़िया नहीं आ रहा है,लेट होने के कारण अपने घर बालू घाट,सुल्तानगंज जा रहा है. इसके बाद राहुल का मोबाइल 6:00 बजे शाम स्विच ऑफ हो गया,पूरी रात मोबाइल बंद रहा. मोबाइल बंद होने के बाद घटना की आशंका होने लगी. 

इसके बाद नजदीकी थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने 24 घंटे इंतजार करने को कहा. फिर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर बताया गया कि वह खैरा थाना क्षेत्र में है. जमुई पहुंचकर आदर्श थाना जमुई में इसकी जानकारी दी.सुबह खैरा थाना जाने को कहा गया. शनिवार सुबह गरही थाना से भाई की मर्डर होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि यह लूटपाट की घटना नहीं है,आपसी दुश्मनी में जमुई के ही अमरजीत कुमार पर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

मृतक के भाई ने बताया,'2 साल पहले मेरा भाई एक शादी में जमुई आया हुआ था. जहां एक युवक शराब लेकर एक टेंपू से जा रहा था. उसी टेंपू पर मेरे भाई को भी बैठा लिया था. पुलिस  ने शराब मामले में मेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में वह तारीख पर आया था.

Trending news