आरपीएफ ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार करके जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया है. अब जीआरपी दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.
Trending Photos
Hajipur News: वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बड़ी आतंकी घटना होने से बचा लिया. रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सनसनी मच गई, जब रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ. आरपीएफ ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार करके जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया है. अब जीआरपी दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.
आरपीएफ को प्लेटफार्म संख्या-2 पर दो संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए. उनके पास एक बड़ा भारी बैग था. आरपीएफ के जवानों को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, जिस पर आरपीएफ को उनपर शक हुआ और उन्हें पकड़ा गया. उनके पास से मिले बैग में भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ. यह लोग कहीं बाहर जाने के फिराक में थे, उसी की सूचना पर रेलवे पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया गया और जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- चेकडैम में तैरता मिला महिला का शव, पति पर हत्या का संदेह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक के बताए गए जगहों पर टीम छापेमारी कर रही है और बड़ी उपलब्धि मिलने की उम्मीद है. इस वजह से किसी भी घटनाएं क्रम को साझा करने से पुलिस परहेज कर रही है. वहीं पूरे घटना की जानकारी मिलते ही रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर हिरासत में लिए गए दोनों युवक से गहन पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से किसी भी जानकारी को साझा करने से इंकार किया. बता दें कि रेल थाने के आगे भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. किसी को अंदर जाने की मनाही है. हिरासत में हथियार के साथ पकड़े गए दो व्यक्ति से मुजफ्फरपुर रेल पुलिस और हाजीपुर रेल पुलिस दोनों पूछताछ कर रही है. वही रेल डीएसपी पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
रिपोर्ट- रवि मिश्रा