चेकडैम में तैरता मिला महिला का शव, पति पर हत्या का संदेह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1763044

चेकडैम में तैरता मिला महिला का शव, पति पर हत्या का संदेह

Crime News: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के टीकर पंचायत के कसियाडीह गांव स्थित चेकडैम से एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद से इलाके में हंगामा मच गया. बता दें कि काफी समय तक इस शव को पहचानने की कोशिश की जाती रही.

(फाइल फोटो)

चतरा: Crime News: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के टीकर पंचायत के कसियाडीह गांव स्थित चेकडैम से एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद से इलाके में हंगामा मच गया. बता दें कि काफी समय तक इस शव को पहचानने की कोशिश की जाती रही. हालांकि शव को सबसे पहले गांव के चरवाहों ने देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली को दी. 

चेकडैम में तैरती महिला की शव की सूचना पाकर थाना प्रभारी कसियाडीह गांव पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया. शव की पहचान ननकु दांगी की पत्नी रीना देवी के रूप में की गई. 
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. 

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में जानलेवा हमला, बाल-बाल बच गई महिला

घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि ननकू दांगी को पत्नी रीना से कोई बच्चा नहीं हो रहा था. इसी दौरान उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पति के साथ-साथ उसकी सौतन और सास भी उसे प्रताड़ित करने लगी. आए दिन वे सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. स्थिति ऐसी हो गई कि उसको कई-कई दिनों तक भोजन नहीं दिया जाता था. इसी बीच रविवार को उसका शव चेकडैम में तैरता हुआ बरामद हुआ. 

ये भी पढ़ें- टूट गई NCP, विपक्षी एकता का क्या होगा? नीतीश अब क्या करेंगे...

ग्रामीणों की मानें तो इस हत्याकांड में पति की भूमिका संदिग्ध है. ग्रामीणों ने सीधे तौर पर रीना की हत्या का जिम्मेवार उसके पति को बताया है. इधर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है. 
Dharmendra Pathak

Trending news