Jharkhand Crime: बढ़ते अपराध की बढ़ती वारदातों से विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. दो दिनों के भीतर एक एडवोकेट और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या की वारदात हुई है. अपराधियों की गोली से जख्मी एक कांग्रेस नेता राजेश मुंडा का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
Trending Photos
रांची: Jharkhand Crime: रांची में अपराध की बढ़ती वारदातों से विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. दो दिनों के भीतर एक एडवोकेट और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या की वारदात हुई है. अपराधियों की गोली से जख्मी एक कांग्रेस नेता राजेश मुंडा का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
कुछ दिन पहले अपराधियों की फायरिंग से बुरी तरह जख्मी हुए रांची नगर निगम के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश की शनिवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. इन घटनाओं को लेकर जहां शहर में गुस्से में उबाल है, वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं.
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की शुक्रवार को दिन दहाड़े बीच सड़क पर चाकू गोदकर हत्या के खिलाफ रांची के अधिवक्ता कार्य बहिष्कार आंदोलन कर रहे हैं. रांची सिविल कोर्ट के तमाम अधिवक्ताओं ने शनिवार को दूसरे दिन भी खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा देने और इस मामले में सीधे सीएम और हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस से हस्तक्षेप की मांग की है. झारखंड के एडवोकेट जेनरल राजीव रंजन ने भी इस घटना को लेकर राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा है और उन्हें कार्रवाई करने को कहा है.
इधर, विपक्षी नेताओं ने गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य की सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को अपराधियों की गोली से मारे गए सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. चारों तरफ भय और असुरक्षा का माहौल है, लेकिन हेमंत सरकार अपराध को रोकने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है.
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन सरकार के संरक्षण में प्रत्येक घंटे औसतन 8 आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एक दिन में 24 घंटे होते हैं, परंतु अपराध की संख्या 173 पहुंच जाती है, वहीं एक माह में 30 दिन होते हैं, परंतु अपराध की संख्या औसतन 5200 पहुंच जाती है.
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपराधियों की गोली से पिछले दिनों जख्मी हुए रांची नगर निगम के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह की शनिवार को हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, झामुमो-कांग्रेस-राजद के गुंडाराज ने निगल ली एक और जिंदगी... बेहद दुखद ! पार्टी द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने के बावजूद एम्स, दिल्ली में इलाजरत रांची के पूर्व पार्षद और भाजपा के सक्रिय सदस्य वेद प्रकाश सिंह जी के निधन का दुखद समाचार मिला. विगत 7 जुलाई को धुर्वा बस स्टैंड में उन्हें अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया था.
इनपुट -आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: रांची में दारोगा का मर्डर, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग, पुलिस इलाके में चला रही सर्च ऑपरेशन