Jharkhand Crime: रांची में दारोगा का मर्डर, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग, पुलिस इलाके में चला रही सर्च ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2366008

Jharkhand Crime: रांची में दारोगा का मर्डर, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग, पुलिस इलाके में चला रही सर्च ऑपरेशन

Jharkhand Crime: राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच के दारोगा का मर्डर कर दिया गया है. अपरधियों ने उन्हें दो गोली मारकर मौत के घात उतारा है. जानकारी के अनुसार, रांची के कांके रिंग रोड में दारोगा का शव मिला है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

रांची में दारोगा का मर्डर, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग, पुलिस इलाके में चला रही सर्च ऑपरेशन

रांची: Jharkhand Crime: झारखंड की राजधानी रांची में एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरोगा अनुपम कच्छप का शव आज सुबह शहर के कांके इलाके में रिंग रोड के पास से बरामद किया गया है. वह पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड थे. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने रोड के किनारे शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि अनुपम शुक्रवार रात कांके रिंग रोड में एक ढाबे पर अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे.

अपराधियों ने मारी दो गोली 
उनके दोस्त कार से लौटे, जबकि वह बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या की गई. उन्हें दो गोलियां मारी गईं. वारदात की जानकारी मिलते ही स्पेशल ब्रांच के आईजी, डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे, जहां उनका शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. खबर लिखे जाने तक हत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है. अनुपम झारखंड के खूंटी जिले के निवासी थे. उन्होंने बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक किया था और इसके बाद पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. वह झारखंड के 2018 बैच के दारोगा थे और उनकी पहचान एक तेज-तर्रार अफसर के रूप में होती थी.

अपराध की घटनाओं से दहशत का माहौल
बता दें कि बीते दिनों शहर के सुखदेव नगर इलाके में एक अधिवक्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसके पहले गुरुवार रात कांके इलाके में ही एक कांग्रेस नेता को गोली मारी गई थी. रांची में लगातार अपराध की घटनाओं से दहशत का माहौल है. अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ पूरे जिले के वकील आंदोलन कर रहे हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को जिले के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक करने वाले हैं.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Patna Metro: बिहार के इन 4 शहरों मेट्रो चलाने का लक्ष्य तय, जनवरी तक मेट्रो की डीपीआर होगी तैयार

Trending news