मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रखंड प्रमुख को तीन से चार लोगों की संख्या में हाथों में डंडा लेकर पीट रहे हैं.
Trending Photos
Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के सावठ गांव के बीडीसी पति राकेश यादव की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में बीडीसी पति राकेश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पीट रहे हैं. मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रखंड प्रमुख को तीन से चार लोगों की संख्या में हाथों में डंडा लेकर पीट रहे हैं. पीड़ित युवक ने दुर्गावती थाने में में बीडीसी पति राकेश यादव और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दुर्गावती थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, जब बीडीसी पति से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, तो उनका फोन बंद मिला. वहीं प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार गुप्ता ने बताया है कि वह हाईवे किनारे एक चाय की दुकान पर बैठकर कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ योजना को लेकर बात कर रहे थे. इसी बीच सावठ पंचायत के बीडीसी पति राकेश यादव और उनके कुछ साथियों ने योजना खोलने की बात को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने मुझे काफी मारा पीटा, जिसमें मुझे चोट भी आई हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा
उसने कहा कि मैंने दुर्गावती थाने में अपना आवेदन दर्ज कराया है. पूरी घटना को लेकर में जिलाधिकारी सावन कुमार से मिलने के लिए आया हूं, ताकि मुझे न्याय मिल सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके. दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती प्रखंड प्रमुख द्वारा बीडीसी पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल