Bihar News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़ा मुखिया का बेटा,पति के साथ हुई हाथापाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2422483

Bihar News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़ा मुखिया का बेटा,पति के साथ हुई हाथापाई

Bihar News: बिहार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस औऱ मुखिया के बेटे के बीच झड़प देखने को मिला है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़ा मुखिया का बेटा

बगहा: बगहा में वाहन जांच के दौरान पुलिस और आम लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ है. वहीं गलत तरीके से वाहन चला रहे शख़्स को रोकने पर पुलिस के साथ हाथापाई औऱ बदस्लुकी मामले में मुखिया पति औऱ मुखिया पुत्र को हिरासत में लिया गया है. नयागांव रामपुर पंचायत की मुखिया आशा देवी ने झड़प के दौरान पुलिस पर पिटाई करने के साथ मंगल सूत्र व अन्य जेवरात छीनने के गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर ज़िले भर में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर स्थित SSB कैंप के समीप NH 727 पर पुलिस टीम वाहनों की जांच क़र रही थी. इसी दौरान ग़लत तरीके से वाहन चला रहे शख़्स को रोका गया तो उसने पुलिस के साथ हाथापाई औऱ बदस्लुकी क़र दी.

 सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस के साथ बवाल खड़ा क़र दिया इसके बाद पुलिस और आम लोग आमने सामने आ गए. बताया जा रहा है कि बगहा 2 प्रखंड के नयागांव रामपुर के मुखिया पति शेषनाथ बीन औऱ उनके लड़के पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ साथ पुलिस के साथ हाथापाई का आरोप है. लिहाजा दोनों को पुलिस हिरासत में रखा गया है औऱ केस दर्ज़ क़र पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. इस मामले में बगहा SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि वाहन जांच क़र रही पुलिस के साथ हाथापाई औऱ दुर्व्यवहार को लेकर केस दर्ज़ क़र दो लोगों को हिरासत में रखा गया है. जबकि बाक़ी अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया में बीच नदी में ही पलट गई नाव, शिक्षकों को ‘जिंदगी’ मिली दोबारा

बता दें की दबंगई को लेकर बवाल मचा था. ज़ब दोनों तरफ़ से धक्का मुक्की औऱ हाथापाई की गईं .घटना के बाद आक्रोश भड़का औऱ बवाल को शांत कराने के लिए कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला औऱ पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग क़र फिलहाल मामला शांत कराया गया है. इधर मुखिया व उनके परिजन समेत ग्रामीण पुलिस पर पिटाई के आरोप लगा रहे हैं. इतना हीं नहीं पटखौली थाना पुलिस पर अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर वाहन चेकिंग के नाम पर ज़बरन वसूली की बात कह रहें हैं.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news