NEET Paper Leak Case: पटना एम्स प्रशासन ने नीट मामले में सीबीआइ के द्वारा पकड़े 4 एमबीबीएस के छात्रों को निलंबित करने का लिया निर्णय है. चार में से तीन छात्र 2021 बैच के तो एक 2022 बैच का है.
Trending Photos
NEET Paper Leak Case: नीट (NEET) पेपर लीक मामले में बिहार की राजधानी पटना स बड़ी खबर सामने आई है. पटना AIIMS प्रशासन ने इस मामले में गिरफ्तार 4 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. चारो छात्रों पर सॉल्वर गैंग से जुड़े होने का आरोप लगा है. सस्पेंड किए जाने वाले छात्रों का नाम चंदन सिंह, राहुल आनंद, कुमार शानू और करण जैन बताया जा रहा है. निलंबित छात्रों में तीन 2021 बैच के और एक 2022 बैच का है. फिलहाल, यह छात्र सीबीआई के कस्टडी में है और कोर्ट में समर्पित किए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जीके पाल ने बताया है कि हमारी बात सीबीआई से हुई है और उन्होंने एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है. चारो आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, CBI ने इन तीनों डॉक्टरों का कमरा भी सील कर दिया है और इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि ये चारो छात्र काफी मेधावी थे. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की ओर से आरोपियों से कई सवाल किए गए हैं. जिनमें- पेपर किसने साल्व करने के लिए दिए थे. प्रश्न-पत्र कब और कहां से निकला गया था. इसे हल कहां किया गया, हल करके इसे किसने किन-किन स्थानों पर प्रसारित किया था. हल करने वाले सॉल्वर गिरोह में इनके अलावा और कौन-कौन शामिल थे, प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: राकेश रंजन उर्फ रॉकी से पूछताछ में जांच की सुई पटना एम्स की ओर घूमी
बता दें कि सॉल्वर गिरोह में ही पांचवीं सदस्य के तौर पर रांची रिम्स से गिरफ्तार सुरभि का नाम सामने आया है. बता दें कि पटना एम्स के चारों मेडिकल छात्र सीबीआइ के रिमांड पर हैं, जबकि सुरभि सीबीआइ की हिरासत में है. वहीं पेपर ले जाने वाले ट्रक से पर्चा उड़ाने वाले पंकज को भी सीबीआई पकड़ चुकी है जिसका हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से कनेक्शन मिला था. हजारीबाग के इसी स्कूल से पेपर संजीव मुखिया तक पहुंचा था.