Jamui News: अवैध बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बाल-बाल बचे, ट्रैक्टर जब्त, 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1906826

Jamui News: अवैध बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बाल-बाल बचे, ट्रैक्टर जब्त, 4 गिरफ्तार

Jamui News: जमुई सदर थाना के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के साथ-साथ कई बिहार पुलिस के जवान मामूली रूप से चोटिल हो गए. वहीं, अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी. इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया.

बिहार की खबरें (File Photo)

Jamui News: बिहार में जिस तरह आए दिन पुलिसकर्मी पर बालू और शराब कारोबारी के द्वारा हमला करने का मामला सामने आते रहता है. उसकी बानगी जमुई में भी देखने को मिली है. दरअसल, जमुई टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में अवैध बालू खनन की सूचना पर टाउन थाना की पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी. वहीं, बालू कारोबारी ने टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया. 

जमुई पुलिस लगातार अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही है उसके बावजूद भी अवैध बालू उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में जमुई सदर थाना के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के साथ-साथ कई बिहार पुलिस के जवान मामूली रूप से चोटिल हो गए. वहीं, अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी. इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया. ट्रैक्टर जब्त कर वापस लौट रहे पुलिस कर्मी पर बालू माफियाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती, बदमाशों को पुलिस भी नहीं रोक पाई

बताया जाता है कि हमला करने में बड़ी संख्या में महिला भी शामिल थी. कई घंटों तक पुलिस और ग्रामीणों के साथ झड़प होती रही. हालांकि पुलिस ग्रामीण और बालू माफियाओं को खदेड़ने में कामयाब रही और बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाई. इस दौरान दो महिला सहित चार व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर  पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ें:Begusarai: बेगूसराय में रिटायर फौजी को मारी गोली, जमीन को लेकर परिवार से था विवाद

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सतीश कुमार सुमन ने बताया कि टाउन थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि आदर्श थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है. जिसके सत्यापन में खनन विभाग और जमुई टाउन थाना की पुलिस गई थी. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा प्रतिरोध किया गया जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा अतिरिक्त बल के सहयोग से खनन में लगे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है.

घटना में एक पुलिस जवान को घायल होने की सूचना है ग्रामीणों से अनुरोध है कि कोई भी अनैतिक कार्य न करें अनैतिक कार्य करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस के द्वारा वीडियो फुटेज बनाया गया है जिसके आधार पर भी हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और जो भी कार्रवाई के जड़ी में आएंगे उनको न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

रिपोर्ट: अभिषेक

Trending news