Saharsa Crime: पान-मसाला के कारण गई युवक की जान, दुकानदार ने गोली मारकर की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1790428

Saharsa Crime: पान-मसाला के कारण गई युवक की जान, दुकानदार ने गोली मारकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात को बबलू यादव पड़ोसी रूपेश कुमार की दुकान पर गुटखा खाने गया था. इस दौरान दुकानदार ने बबलू को उधार में पान मसाला देने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Police: बिहार से सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक पान-मसाला के चक्कर में युवक की जान चली गई. गुटखा को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत तिलाठी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पान मसाला का पैसा मांगने को लेकर शुक्रवार (21 जुलाई) की रात साढ़े 8 बजे दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई. जिस पर गुस्साए दुकानदार ने ग्राहक के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 

मृतक की पहचान कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव वार्ड नंबर सात निवासी उपेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात को बबलू यादव पड़ोसी रूपेश कुमार की दुकान पर गुटखा खाने गया था. इस दौरान दुकानदार ने बबलू को उधार में पान मसाला देने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि रूपेश कुमार ने बबलू यादव के सिर में गोली मार दी. जिससे बबलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU विधायक का बेटा हुआ हनी ट्रेप का शिकार, मांगे गए 1 लाख रुपए

घटना के बाद रूपेश कुमार मौके से फरार हो गया. वहीं बबलू यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसियों की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर कनरिया ओपी थाना प्रभारी अमरज्योति ने बताया कि पान मसाला का रुपया मांगने को लेकर विवाद की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है. फर्दबयान या किसी प्रकार का आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही है. जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी देखे

Trending news