बिहार के मुंगेर में जमीनी विवाद में चली गोली, भाई ने ले ली भाई की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1319601

बिहार के मुंगेर में जमीनी विवाद में चली गोली, भाई ने ले ली भाई की जान

  बिहार के मुंगेर जिले में जमीनी विवाद के चक्कर में 24 घंटे में दूसरी हत्या हो गई है. जमीनी विवाद में युवक ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है.

(फाइल फोटो)

मुंगेर :  बिहार के मुंगेर जिले में जमीनी विवाद के चक्कर में 24 घंटे में दूसरी हत्या हो गई है. जमीनी विवाद में युवक ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

भाई ने चचेरे भाई को मार दी गोली 
दरअसल मामला यह है की 24 घंटे पूर्व जमीनी विवाद में एक थाने में मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरे थाने में हत्या हो गई. पूरा वाकया तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव की है. देर शाम जमीनी विवाद में सुनील यादव ने अपने चचेरे भाई सुधीर यादव उर्फ टुनटुन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी.  बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच 10 कट्ठा जमीन को लेकर चार-पांच महीने से विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर 107 और 144 की धारा लगाई गई थी. 

विवादित जमीन पर घर बना रहा था मृतक 
वहीं मृतक सुधीर यादव अपने जमीन पर घर बना रहा था. जिसको लेकर सुनील यादव मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ, शाम में सुधीर यादव  लालू पुस्तकालय के समीप पुल पर बैठा था. तभी उसके चचेरे भाई ने आकर उसे दो गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

आनन-फानन में परिजन गोली से घायल सुधीर यादव को लकेर अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर तारापुर डीएसपी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजन से  बयान दर्ज कराया. 

इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि कि खुदिया गांव निवासी सुधीर यादव को उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. किन कारणों से सुधीर यादव की हत्या की गई है इसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. 

स्कूल कॉलेज के मध्य खेल के मैदान बेचे जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मोतीलाल आर्यावती उच्च विद्यालय के समीप की है. जहां ग्रामीणों ने 2 घंटे से अधिक समय तक खड़गपुर बरियारपुर एनएच मार्ग को जाम रखा. मिली जानकारी के अनुसार नंदकुमार सिंह मध्य विद्यालय प्रश्नडो से सटे एवं मोतीलाल आर्यवती उच्च विद्यालय एवं योग माया अजब लाल सिंह इंटर स्तरीय महाविद्यालय के समीप ग्रामीण दानदाताओं ने खेल के मैदान का जमीन दिया था. जिसको 2 दिन पूर्व बेच दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कुल जमीन 1 बीघा 17 कट्ठा जो बच्चों के खेलने के लिए है. यह कुल जमीन भूत पूर्व मुखिया स्वर्गीय कपिलदेव राय के भतीजे हरिवंश राय ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत दिनांक 23 अगस्त 22 को निबंधित केवाला दस्तावेज 1942 के जरिए क्रेता कृष्ण मुरारी सिंह एवं आईएमसी के हाथों अवैधानिक तरीके से बेच दिया. जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा न मिलने पर सियासत, बना नाक का सवाल

वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि यह निबंधन टूट जाएगा. आप लोग इसके लिए प्रयास करें. खेल के मैदान के 3 साइड में विद्यालय हैं इसे बेचना सरासर गलत है.

Trending news