बेगूसराय के गंगा घाट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1454860

बेगूसराय के गंगा घाट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक घायल

घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल नवनीत का आरोप है कि विगत पंचायत चुनाव में वह रंजन सिंह के पत्नी नीतू देवी को वोट नहीं दिया था. इसी कारण से जब वह घास लेने जा रहा था तो गंगा किनारे मुखिया पति रंजन सिंह ने उसे गोली मार दी. 

बेगूसराय के गंगा घाट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक घायल

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर बुधवार को ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस हादसे में एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घायल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गंगा घाट के समीप की है. घायल किसान खोरमपुर निवासी रामनंदन सिंह का पुत्र नवनीत कुमार सिंह उर्फ पत्थर सिंह है. घटना का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. घायल युवक के बयान से पुलिस भी सच्चाई की तलाश में उलझ गई है. छितरौर गंगा घाट पर गोली लगने के बाद घायल नवनीत ने कहा था कि वह मवेशी का चारा लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान चकौर निवासी सत्यनारायण यादव उर्फ बोकना अपने चार-पांच साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी की. जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल नवनीत का आरोप है कि विगत पंचायत चुनाव में वह रंजन सिंह के पत्नी नीतू देवी को वोट नहीं दिया था. इसी कारण से जब वह घास लेने जा रहा था तो गंगा किनारे मुखिया पति रंजन सिंह ने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के दौरान एक गोली नवनीत कुमार के पैर में लगी है. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चकौर निवासी सत्यनारायण यादव के बड़े भाई तथा रंजन सिंह के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर मटिहानी थाने में कई प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है. पीड़ित की शिकायत पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: आज तेजस्वी आएंगे दिल्ली, झारखंड में होने वाले हैं निकाय चुनाव, जानिए दोनों राज्यों की बड़ी खबरें

Trending news