घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है. मृतक युवक की पहचान चमथा दो पंचायत वार्ड संख्या 9 के रहने वाले दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाशों ने सोए अवस्था में एक युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और वही इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना का क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है. मृतक युवक की पहचान चमथा दो पंचायत वार्ड संख्या 9 के रहने वाले दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने अनुसार बीती रात खाना पीना खाकर छोटू कुमार घर में अकेले सोने के लिए चला गया था. सोए अवस्था में अपराधियों ने पहले छोटू को बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि जब छोटू कुमार को सुबह जगाने के लिए गए तो खून से लथपथ पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवारा थाना पुलिस को दी. कई घंटे के बाद मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंची. इसी से नाराज होकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा भी शुरू कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बछवाड़ा थाने की पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी छोटू कुमार की क्यों हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
इनपुट- जितेंद्र चौधरी