दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 8 गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने घंटों किया जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar917590

दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 8 गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने घंटों किया जाम

Darbhanga Samachar: हादसा केवटी थाना से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ है जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने  बांस बल्ला लगाकर एनएच को जाम कर दिया.

दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 8 गंभीर रूप से घायल.

Darbhanga: दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दरभंगा-केवटी- जयनगर पथ (एनएच 527 बी)  पर ऑटो की टाटा 407 से टक्कर होने के बाद दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं 8 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें केवटी के सीएचसी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया, जहां 8 में से 6 लोगों की स्थिति नाजुक बानी हुई है.

बता दें कि हादसा केवटी थाना से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ है जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने  बांस बल्ला लगाकर एनएच को जाम कर दिया. 

घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों  के अनुसार, 'यात्रियों से भरा एक ऑटो जीरी माइल मधुबनी से दरभंगा की ओर जा रहा था कि दरभंगा की ओर से सीमेंट लदी टाटा 407 से केवटी थाना से आधा किलोमीटर पहले दड़िमा नवटोलिया हनुमान मंदिर के पास जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में मधुबनी जिले के औंसी बभनगामा निवासी डोमु साह कि 35 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी की मृत्यु ऑटो में ही तड़प-तड़पकर हो गई. इनके साथ इनके 12 वर्षीय पुत्र दीपक का बाया हाथ टूट गया है और बाई आंख पूरी तरह जख्मी है. एक अन्य घायल ऑटो सवार को लोगों ने उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए डीएमसीएच भेजा है.'

इधर, घटना की सूचना पर बीडीओ महताब अंसारी, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर आधे घंटे चले सड़क जाम को खाली करवाया, एनएच पर आवागमन बहाल करवाया. पुलिस घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है.

(इनपुट- मुकेश)

Trending news