Rajneesh Murder Case: घटना के संबंध में बताते चलें कि 8 जुलाई की रात तकरीबन 9:30 बजे रजनीश के मित्र राहुल ने उसे फोन कर बुलाया जिसके बाद कुछ समय बाद ही राहुल ने रजनीश की मां को फोन कर या बताया कि उसके पुत्र का अपहरण हो गया है.
Trending Photos
बेगूसराय: Rajneesh Murder Case:बेगूसराय में चर्चित रजनीश अपहरण कांड में एक बार फिर नया मोड़ आया है. दरअसल शनिवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में मिले जिस शव को लोग रजनीश के दोस्त राहुल का शव बता रहे थे दरअसल वो शव रजनीश का ही निकला. इसकी पुष्टि तब हुई जब पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में परिजन तेघड़ा थाना पुलिस पर पूरे मामले में घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.
8 जुलाई की रात राहुल का आया था फोन
घटना के संबंध में बताते चलें कि 8 जुलाई की रात तकरीबन 9:30 बजे रजनीश के मित्र राहुल ने उसे फोन कर बुलाया जिसके बाद कुछ समय बाद ही राहुल ने रजनीश की मां को फोन कर या बताया कि उसके पुत्र का अपहरण हो गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन बावजूद इसके पुलिस कई घंटे बाद मौके पर पहुंची. आरोप है कि जिस व्यक्ति पर अपहरण का आरोप था वह अपने घर में मौजूद था पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. रजनीश के मां ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था.
घटना के विरोध में किया था एनएच 28 जाम
घटना के विरोध में 9 तारीख को लोगों ने एनएच 28 को जाम किया था. वहीं रजनीश का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. इसी सिलसिले में रविवार की शाम देहरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप एक युवक का शव झाड़ी से बरामद किया गया. युवक के शरीर पर तेजाब डालकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी. रजनीश के भाई रामबाबू कुमार बताते हैं कि शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया. इसी कड़ी में तेघड़ा थाने की पुलिस ने जिसे राहुल के शव होने की बात कह रही थी उसे गिरफ्तार कर लिया तो इस बात की जानकारी हो पाई की मृतक कोई और नही बल्कि रजनीश ही है. इसी सिलसिले में जब घर के लोग सदर अस्पताल शव को देखने पहुंचे तो शव की शिनाख्त रजनीश कुमार के रूप में हो पाई.
रजनीश के पिता की भी हो चुकी है हत्या
घटना के सामने आने के बाद रजनीश की मां की चीख-पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. वही इस वक्त पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी किसी दुश्मनी में आरोपियों के द्वारा रजनीश का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर को तेजाब से जला दिया. इस पूरे मामले की दिलचस्प बात यह है कि 2012 में अपराधियों ने रजनीश के पिता स्वर्गीय मुकेश सिंह की हत्या बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव में कर दी थी. तब से रजनीश और उसकी मां सहित पूरा परिवार अपने भाई शशि कुमार के घर पर ही रह रहा था. मृतक के मामा बताते हैं रजनीश और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी हत्या क्यों की गई, इसका कारण समझ नहीं आ रहा है.
पुलिस पर अपराधियों से मिले होने का आरोप
मामा ने मांग की है कि अगर वास्तव में सरकार और प्रशासन है तो 24 घंटे के अंदर बुलडोजर चलाकर अपराधियों के घर को ध्वस्त कर दिया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. शशि कुमार ने आरोप लगाया है कि पुलिस अपराधियों से मिली-जुली है, जिसके कारण पुलिस किसी एक्शन में नहीं आई और न ही समय पर अपराधी पकड़े गए. पिता के बाद पुत्र की निर्मम हत्या से परिवार के लोग डरे सहमे हैं. इस पूरी घटना में परिवार के हर किसी शख्स ने तेघड़ा थाना की पुलिस पर मामले को बरगलाने और अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़िएः Bihar News Live Update: गिरिराज सिंह बोले-बढ़ती जनसंख्या का दानव भारत को विश्व गुरु बनने से रोक रहा