Train Update: सानेहवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, जयनगर-अमृतसर रूट के कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1527934

Train Update: सानेहवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, जयनगर-अमृतसर रूट के कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Update:  फिरोजपुर रेल मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जयनगर-अमृतसर रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है.

Train Update: सानेहवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, जयनगर-अमृतसर रूट के कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

दरभंगा: Train Update:  फिरोजपुर रेल मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जयनगर-अमृतसर रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 24 जनवरी 2023 तक फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर प्रीएनआई, एनआई कार्य किया जाना है. जिसके चलते पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने या खुलने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.  

इन ट्रेनों को किया गया रद्दoj

पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया की 17, 20, 22 और 24 जनवरी को गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और गाड़ी सं. 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल को 15, 18, 20, 22 और 25 जनवरी को 20 जनवरी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 18 जनवरी को गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस  को 15, 17 और 24 जनवरी 2023 को परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल-लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को 22 जनवरी को परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-राजपुरा-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: मकर संक्रांति के बाद भी नहीं मिलेगी राहत, बिहार में जम्मू-दिल्ली से भी ज्यादा ठंड, मौसम विभाग ने दी हिदायत

साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को 18 जनवरी 2023 को परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल -लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को 24 जनवरी 2023 को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-राजपुरा के रास्ते चलायी जायेगी. इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को अम्बाला मंडल में 25 जनवरी 2023 को 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

 

Trending news