Giridih News: स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई, इंटक ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2021650

Giridih News: स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई, इंटक ने कही ये बात

Giridih News: स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र मानवाधिकार की लड़ाई लड़ते थे. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने उन्हें मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान का अध्यक्ष भी बनाया था.

स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा की 13वीं पुण्यतिथि

Giridih News: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले मजदूर नेता, शिक्षाविद, मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा जी की 13वीं पुण्यतिथि सीसीएल के ओपन कास्ट खदान के पास खेल मैदान में मनाई गई. इस मौके पर सभा का संचालन असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा ने किया. स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा की 13वीं पुण्यतिथि 20 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को मनाई गई.  

असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने बताया कि स्वर्गीय मिश्र भी अपनी श्रमिक राजनीति की शुरुआत राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के संसर्ग में आकर किए थे तत्पश्चात इंटक की माइका यूनियन को स्वर्गीय मिश्र ने काफी आगे बढ़ाया था. रमेश झा उर्फ रामू झा ने बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र जब स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे मुख्यमंत्री थे तब पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोग से चिलगा पंचायत से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में स्कूल खुलवाया था. स्वर्गीय मिश्र के की तरफ से किया गया काम जैसे कि कैदियों के बीच में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया था. वह हमेशा याद किया जाएगा. 

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र मानवाधिकार की लड़ाई लड़ते थे. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने उन्हें मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान का अध्यक्ष भी बनाया था. श्री मिश्र के द्वारा जिस प्रकार मंडल कारा में शिक्षा का अलख जगाया गया. 

ये भी पढ़ें:मास्क का जमाना फिर से आने वाला है? झारखंड में कोरोना ने दी टेंशन, जानें क्या है JN 1

रब्बानी ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र की तरह हम लोगों को भी इमानदारी की राह पर चलना चाहिए. मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह सहा युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सुमित कुमार, दिल चंद दास, सुरेश राय , पवन ठाकुर,  फिरोज अंसारी , फैयाज अंसारी, सुरेश तूरी, अशोक दास, मुकेश दास, धनराज दास, राहुल राय, दिलीप राणा, प्रकाश दास , गौतम चौधरी, देवानंद तुरी, लड्डू अंसारी,सुरेंद्र साव, मुकेश दास, वर्कसॉप यूनिट के अक्लु मंडल, ओपन कास्ट यूनिट के सितंबर मंडल, मुकेश दास, कबरीबाद के धर्मवीर, जोगिंदर, आराधन मंडल, दानिश, फिरोज, उपेंद्र विश्वकर्मा, मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:Bihar News: 71 शिक्षकों का एक दिन का कटा वेतन, जानिए असली वजह

बता दें कि स्वर्गीय मिश्र ने पारा शिक्षक के साथ साथ संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी की लड़ाई भी सर्व शिक्षा अभियान मे लड़ी थी, उनके द्वारा ही बीआरपी सीआरपी महासंघ का गठन किया गया था. स्वर्गीय मिश्र अपनी राजनीतिक शुरुआत युवा कांग्रेस के साथ की थी. पूर्व सांसद स्वर्गीय चप्पलेंदु भट्टाचार्य के साथ में आकर युवा कांग्रेस की राजनीति किया. 

रिपोर्ट: ZEE बिहार झारंखड

Trending news