Giridih News: बिरनी थाना प्रभारी रहते हुए सुरेश मंडल ने 24 घंटे में एक अपहरण के मामले में खुलासा किया था. अब इस मामले में उन्हें डीजीपी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.
Trending Photos
Giridih: गिरिडीह में एक अपहरण के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को डीजीपी ने सम्मानित किया है. सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारी सुरेश मंडल हैं, जो जिले में साइबर थाना प्रभारी है. यह मामला वर्ष 2020 का है जब जिले के द्वारपहरी गांव के हिमांशु कुमार का अपहरण कर लिया गया था.
उस वक्त सुरेश मंडल बिरनी थाना के थाना प्रभारी थे. अपहरण के बाद सुरेश मंडल ने एक टीम बनाकर अपहृत हिमांशु कुमार को 24 घंटे के अंदर चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के एक जंगल से सकुशल बरामद कर लिया था.
इसके बाद सुरेश मंडल के कार्यों की जिले से लेकर राज्य तक में खूब प्रशंसा हो रही थी. सुरेश मंडल को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सम्मानित होने वाले सुरेश कुमार मंडल फिलहाल साइबर थाने के थाना प्रभारी हैं. सुरेश मंडल को यह सम्मान बिरनी थाना प्रभारी रहते हुए अपहरण कांड का खुलासा करने पर एसपी की अनुशंसा पर दी गई है.
इससे पूर्व थाना प्रभारी सुरेश मंडल समेत टीम के अन्य सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी अमित रेणु ने भी दो माह पूर्व सम्मानित कर उनकी टीम का मनोबल बढ़ाया था. गौरतलब है कि बिरनी के द्वारपहरी में हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाले हिमांशु मंडल को पुलिस ड्रेस पहने 6 अपराधी अपने साथ ले गए थे. दिल्ली से कार से आए ये सभी अपराधी 13 अगस्त 2020 की शाम सात बजे दुकान मालिक को साइबर अपराधी कहकर अपहरण कर ले भागे थे.
ये भी पढ़ें- Giridih: वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 की दर्दनाक मौत, 2 इलाजरत
हिमांशु मूलत: जामताड़ा के करमाटांड़ गांव के रहनेवाले हैं और द्वारपहरी में ससुराल में रहकर हार्डवेयर दुकान संचालित करता है. अपहरणकर्ता उसे अपने साथ लेकर चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र गए थे. यहां उसे एक जंगल में छिपाकर अपराधियों ने रख रखा था और परिवार से छह लाख रुपये फिरौती मांग रहे थे.
पुलिस अधिकारी तब घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए एक कार, एक देशी पिस्तौल के साथ दिल्ली के 6 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेजने में कामयाब रहे. इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए झारखंड डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. सुरेश मंडल धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कोरिया टांडा गांव के निवासी हैं.
(इनपुट-मृणाल सिन्हा)