चक्रधरपुर रेल मंडल ने 4 महीने में 50 मिलियन टन माल ढुलाई कर बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar964911

चक्रधरपुर रेल मंडल ने 4 महीने में 50 मिलियन टन माल ढुलाई कर बनाया नया रिकॉर्ड

कोरोना काल में चक्रधरपुर रेल मंडल ना सिर्फ खजाना भरने पर ध्यान दे रही है बल्कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भी ढुलाई कर दुसरे राज्य व पड़ोसी देशों को ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है. 

चक्रधरपुर रेल मंडल ने 4 महीने में 50 मिलियन टन माल ढुलाई कर बनाया नया रिकॉर्ड. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chakradharpur: चक्रधरपुर रेल मंडल ने महज चार महीने में ही 50 मिलियन टन माल ढुलाई कर एक नया रिकोर्ड कायम कर दिया है. कोरोना (Coronavirus) जैसी विषम परिस्थिति में भी चक्रधरपुर रेल मंडल देश के खजाने को भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक का कहना है कि इस साल चक्रधरपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष में 150 मिलियन टन माल ढुलाई करने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य के अनुरूप रेल मंडल ने माल ढुलाई की है.

उन्होंने कहा कि रेल मंडल के लक्ष्य को देखते हुए आनेवाले समय में 100 मिलियन टन और लोडिंग करना है जो की एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन इसके बावजूद रेलवे के तमाम अधिकारी, कर्मचारी देश का राजस्व बढ़ाने में कर्मठता के साथ लगे हैं. कोरोना काल की दूसरी लहर में भी देश में व्यापार पर बड़ा असर पड़ा है लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल हर बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- दादा ने समधी के घर में रोते हुए फेंका नवजात पोते का शव, कहा- भूत-प्रेत लगाकर मार दिया

बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल में लौह अयस्क के साथ-साथ कोयला, सीमेंट, स्टील, आदि चीजों की बड़े पैमाने पर ढुलाई होती है. कोरोना काल में चक्रधरपुर रेल मंडल ना सिर्फ खजाना भरने पर ध्यान दे रही है बल्कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भी ढुलाई कर दुसरे राज्य व पड़ोसी देशों को ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है. रेल मंडल में अधिअकरी और कर्मचारी योद्धा की तरह काम कर रहे हैं, फलस्वरूप कोरोना की काली छाया का प्रभाव भी यहां नहीं दिखा रहा है.

(इनपुट- आनंद)

Trending news