प्रधानमंत्री देवघर में 10 हजार करोड़ की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में एनएच-2 के गोरहर से बरवाड़ा खंड को छह लेन के अलावा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही देवघर एम्स में नए बने 200 बेड के वार्ड का भी उद्घाटन करेंगे.
Trending Photos
धनबादः देवघर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को सफल बनाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर पूरे देवघर जिले में उत्साह का माहौल है. सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को आमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि सभा के बाद प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट सहित अन्य योजना के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड जारी कर दिया है.
इन परियोजानाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम
सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री देवघर में 10 हजार करोड़ की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में एनएच-2 के गोरहर से बरवाड़ा खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. राजगंज-चास को एनएच-32 के पश्चिम बंगाल सीमा खंड तक चौड़ा करना, राष्ट्रीय राजमार्ग-80 के मिर्जाचौकी-फरक्का खंड को चार लेन का बनाना शामिल है. इसके अलावा पीएम देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही देवघर एम्स में नए बने 200 बेड के वार्ड का भी उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. अधिकारी लगातार कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा ले रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार आम लोग भी तैयार हैं.
बैजनाथ मंदिर में बनेंगे दो बड़े तीर्थ मंडप
देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर का कायाकल्प किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इसका भी लोकार्पण करेंगे. काशी विश्वनाथ के बाद यह दूसरा बड़ा लोकार्पण समारोह होगा. देश भर में धार्मिक महत्व के स्थानों पर पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 'प्रसाद' योजना लागू की गई है. इसी के तहत 'बैद्यनाथ धाम, देवघर का विकास किया गया है. करीब दो हजार तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले दो बड़े तीर्थ मंडप बनाए गए हैं. इसके अलावा जलसर झील के सामने विकास, शिवगंगा तालाब विकास जैसे कार्य किए गए हैं. इनसे बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले लाखों भक्तों को सुविधा होगी.
देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. एसपी देवघर ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और प्रधानमंत्री का काफिला जहां से गुजरेगा वहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. देवघर एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा जिसके बारे में कार्यक्रम से 2 दिन पहले जानकारी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़िए- बकरीद पर बढ़ा सलमान शाहरुख का भाव, जानिए क्या है उनकी कीमत