धनबाद के गोधर बंद खदान से गैस रिसाव, स्थल की जांच करने पहुंची माइंस रेस्क्यू की टीम, लोगों में दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar917496

धनबाद के गोधर बंद खदान से गैस रिसाव, स्थल की जांच करने पहुंची माइंस रेस्क्यू की टीम, लोगों में दहशत

Dhanbad Samachar: गोधर बंद खदान से मंगलवार को अचानक गैस का रिसाव होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.

 

 धनबाद के गोधर बंद खदान से गैस रिसाव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dhanbad: धनबाद जिले में बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के कुसुंडा बिजली पवार सब स्टेशन के समीप वर्षों से बंद पड़े गोधर 6 नंबर अंडरग्राउंड माइंस के चानक से तेजी से भारी मात्रा में जहरीली गैस रिसाव मामले में आज धनबाद से माइंस रेस्क्यू की जांच टीम पहुंची. जांच टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही गैस रिसाव स्थल के पास निकल रही गैस के तापमान की जांच की और बताया कि तापमान 50 से 60 के करीब है.
 
बता दें कि गोधर बंद खदान से मंगलवार को अचानक गैस का रिसाव होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, गैस रिसाव की सूचना बीसीसीएल अधिकारियों को देने के बाद आज माइंस रेस्क्यू की जांच टीम पहुंची और जांच की. इसके साथ ही गैस का सैंपल लैब में भी भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Pakur: पिता को बर्दाश्त नहीं हुआ बेटी का प्रेम, हत्या कर खेत में फेंका शव

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 'करीब डेढ़ दो महीने से इस बंद पड़े चानक से गैस रिसाव हो रहा है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लगातार गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, कई लोग बीमार हो जा रहे हैं.'

ग्रामीणों ने आगे कहा कि 'बीसीसीएल प्रबंधक जल्द से जल्द गैस रिसाव स्थल की बालू भराई करें ताकि किसी प्रकार की बड़ी घटना ना हो.'

Trending news