Dhanbad: अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों का जीना हुआ मुश्किल, गैस रिसाव के कारण भू-धंसान का बढ़ा खतरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar923397

Dhanbad: अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों का जीना हुआ मुश्किल, गैस रिसाव के कारण भू-धंसान का बढ़ा खतरा

कोयलांचल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने झरिया के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. 

अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की बढ़ी मुश्किले (फाइल फोटो)

Dhanbad: कोयलांचल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने झरिया के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कें जहां पूरी तरह जल मग्न हो गई है, तो वही दूसरी ओर घरों में भी नाले का पानी घुसना शुरू हो गया है. जिस वजह से आग लगे कोयला उत्खनन क्षेत्रों का हाल काफी भयावह हो गया है. 

वहीं, इस वजह से भारी मात्रा में जहरीली गैसों का रिसाव होने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डर है कि किसी भी समय कोई बड़ा हादसा न हो जाए. इधर, लोगो का कहना है कि बीसीसीएल (BCCL) आवास नहीं दे रही है, जिसके कारण उन्हें यहां रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटों में 9 और लोगों की मौत, संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए

इसके अलावा अगर निगम क्षेत्रो की बात करें, तो जनता खुद सड़कों पर निकल कर नाले की साफ-सफाई करने पर मजबूर है. इसके बावजूद नगर निगम (Nagar Nigam) के कर्मचारी कोई भो पहल नहीं कर रहें हैं. जबकि झारखंड में मौसम विभाग (Metrological Department) ने साइक्लोन (Cyclone) को लेकर पूर्व में ही आगाह कर दिया था. इसके बाद भी नगर निगम ने कोई भी कदम नहीं उठाया था. जिस वजह से अब कई जगहों पर घरों में भी नाले का पानी घुस रहा है. 

(इनपुट-नितेश)

 

 

Trending news