jharkhand news : धनबाद के हाजरा अस्पताल अग्निकांड में जान गवाने वाले डॉक्टर दंपत्ति को दी गई अंतिम विदाई, जानें कैसे लगी थी आग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1549304

jharkhand news : धनबाद के हाजरा अस्पताल अग्निकांड में जान गवाने वाले डॉक्टर दंपत्ति को दी गई अंतिम विदाई, जानें कैसे लगी थी आग

बैंक मोड़ अग्निकांड में जान गवाने वाले सभी का शनिवार को धनबाद उपायुक्त के आदेश पर सभी शव को वापस पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया.

jharkhand news : धनबाद के हाजरा अस्पताल अग्निकांड में जान गवाने वाले डॉक्टर दंपत्ति को दी गई अंतिम विदाई, जानें कैसे लगी थी आग

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलिफोन एक्सचेंज रोड के हाजरा क्लीनिक एंड हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में शनिवार की देर रात पोस्टमार्टम हाउस से शव को घर भेज दिया गया. जिसमे दो लोगों के परिजन ने शव को लेकर पश्चिम बंगाल जिले के हुगली लेकर चले गए. वही आज डॉ. विकास हाजरा और डॉ.प्रेमा हाजरा का शव बैंक मोड़ स्थित आवास पर भेजा गया. दोनों का रविवार को गोशाला में अंतिम संस्कार किया गया.

बैंक मोड़ अग्निकांड में जान गवाने वाले सभी का शनिवार को धनबाद उपायुक्त के आदेश पर सभी शव को वापस पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. डॉक्टरों की एक टीम गठित कर शवों को एक बार फिर से पोस्टमार्टम करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आदेश दिया. जिसके बाद जांच कमेटी की देखरेख में दोबारा पोस्टमार्टम शुरू हुआ, जो देर रात तक पोस्टमार्टम होता रहा. डॉ. विकास हाजरा और डॉ. प्रेमा हाजरा का दो बार पोस्टमार्टम किया गया. जांच टीम ने शवों के बिसरा को सुरक्षित रखकर सील कर दिया है. पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. वही घरेलू सहायिका तारा मंडल तथा एक अन्य के शव को एम्बुलेंस से कोलकाता के हुगली आरामबाग स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया. जबकि डॉ. दंपति तथा उनके भगिना का शव एम्बुलेंस से धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आवास पर देर रात लाया गया. जहां परिजन के मुताबिक आज बस्ताकोला स्थित गौशाला मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया. 

शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलिफोन एक्सचेंज रोड के हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में शनिवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई थी. जिसमें अस्पताल प्रबंधक समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद रविवार को विधि विधान से शॉ को अंतिम विदाई दी गई. वही आईएमए के झारखंड के अध्यक्ष डॉ.एके सिंह घटना की जांच की बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने आदेश का स्वागत करते है कैसे आग लगी यहां सच सब के सामने आना चाहिए वही फायर सेपटी को लेकर हमलोग अक्सर मांग करते है और अस्पताल में हो हमारे डॉक्टर दूसरे रस्ते से एनओसी मिल जाता है.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़िए - खुशखबरी!झारखंड राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग, इस तारीख से होगी ओपन

Trending news