जामताड़ा में सफाई कर्मचारियों का 'हल्लाबोल', नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar916220

जामताड़ा में सफाई कर्मचारियों का 'हल्लाबोल', नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

Jamtara Samachar: गुस्साएं प्रदर्शनकारी नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं.

जामताड़ा में सफाई कर्मचारियों का 'हल्लाबोल'.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jamtara: जामताड़ा में सफाई कर्मचारी आंदोलन पर उतार आए हैं. वेतन कटने से नाराज सफाई कर्मचारी जगह-जगह गंदगी फैलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः बोकारो में लोगों की लापरवाही से बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा, खुले में फेंके जा रहे PPE किट

गौरतलब है कि गुस्साएं प्रदर्शनकारी नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि कर्मचारी कोरोना काल में वेतन कटने से भड़के हुए हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक इनका पूरा वेतन का भुगतान नहीं होता वह मानने वाले नहीं है.

इधर, कर्मचारियों का कहना है कि 'इन्होंने कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में भी अपना काम पूरी सेवा भावना और शिद्दत से किया. साथ ही लॉकडाउन में भी इन्होंने शहर की साफ-सफाई करने में कोई कौताही नहीं बरती.'

ये भी पढ़ेंः Lockdown Effect: लॉकडाउन ने किसानों की दिक्कतों को बढ़ाया, कौड़ी के भाव में फसल बेच रहे अन्नदाता

उनका कहना है कि 'ऐसे में इनके वेतन में कटौती करना वह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को परिवार का सदस्य बताते हुए आपस में मामला सुलझाने की बात कही है. 

बहरहाल देखना यह है कि सफाई कर्मचारियों की मांग कब तक और कैसे पूरी हो पाती है. फिलहाल शहर में गंदगी के ढेर बढ़ने से बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है.

 

Trending news