धर्मपुर मुख्य सड़क के गम्हरिया गांव के समीप देर शाम ट्रक और मारुति कार की भीषण टक्कर हो गई. घटना में चालक और एक महिला की मौत हो गई है.
Trending Photos
Pakur : धर्मपुर मुख्य सड़क के गम्हरिया गांव के समीप देर शाम ट्रक और मारुति कार की भीषण टक्कर हो गई. घटना में चालक और एक महिला की मौत हो गई है. जबकि कार में सवार एक महिला समेत एक चार साल का बच्चा और मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बता दें कि कार संख्या जेएच 15 जे 3904 हिरणपुर से बरहेट की ओर जा रहे थे कि गम्हरिया गांव के समीप किसी अज्ञात ट्रक से टक्कर हो जाने से कार में सवार चालक 45 वर्षीय मुस्लिम अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पीछे से मोटरसाईकिल से जा रहे हिरणपुर निवासी मुकेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक चालक हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी है.
घयालों को किया जाएगा रेफर
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एतेहेशाम उद्दीन ने बताया एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गया है. एक चार वर्ष बच्चा व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. दोनों को रेफर किया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़िए- पतना में लगे जनता दरबार में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- हर वायदे को पूरा करेंगे