सीएम नीतीश कुमार ने किया नालंदा में 224.2 करोड़ की 68 योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar502725

सीएम नीतीश कुमार ने किया नालंदा में 224.2 करोड़ की 68 योजनाओं का शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के नानंद में 224.2 करोड़ की 68 योजनाओं का शिलान्यास किया है.

नीतीश कुमार ने 68 योजनाओं का शिलान्यास किया है. (फाइल फोटो)

बिहारशरीफः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार का बजट पिछले 13 सालों में 26 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो विकास की कहानी खुद बयान कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम न्याय के साथ विकास के संकल्प को लेकर समाज के हर तबके एवं राज्य के कोने-कोने के विकास के लिए काम कर रहे हैं.' 

नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के नानंद में 224.2 करोड़ की 68 योजनाओं का शिलान्यास तथा 27.93 करोड़ की 7 योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम हो रहा है. 

उन्होंने कहा, 'महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.'

महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'मंच पर उपस्थित बिहारशरीफ नगर निगम की महापौर, उप महापौर एवं नानंद की मुखिया सभी महिलाएं ही हैं. यह महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करता है.' 

नीतीश ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुधार कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए लोगों से दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए दहेज वाली शादियों के सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की. 

समाज में अमन-चैन बनाए रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है. राज्य का विकास दर देश के विकास दर से आगे है. हमें इस विकास की गति को निरंतर बनाए रखना है, इसके लिए हमें समाज में अमन-चैन को भी बरकरार रखना होगा.'

(इनपुटः आईएएनएस)