गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान मोहल्ले के रहने वाले रेलवे के ठेकेदार को पांच की संख्या व अज्ञात आए हथियार बंद अपराधियों ने रात 10 बजे ठीकेदार पर ताबड़तोड़ गोली चलना शुरू कर दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
Trending Photos
Gaya: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गया में अपराधियों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान मोहल्ले के रहने वाले रेलवे के ठेकेदार हत्या कर दी. पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों नेरात 10 बजे ठीकेदार पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी जिससे ठेकेदार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
वहीं, घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ पुलिस पहुंची और सभी फरार अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के ठीकेदार संतोष यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे और अपने घर के ठीक सामने एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था जिसको लेकर अपराधियों के द्वारा कुछ दिनों पहले रंगदारी की डिमांड की गई थी और धमकी दिया गया था कि अगर रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं हुई तो अंजाम ठीक नहीं होगा. कल वो अपने अर्धनिर्मित भवन पर अपने छोटे भाई के साथ बैठे थे कि अचानक 10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने ताबतोड़ गोली चलानी शुरू कर दी.
मृतक के छोटे भाई किसी तरह अपना जान बचाकर भाग निकले लेकिन ठेकेदार संतोष यादव को गोली लगाने से मौत हो गई. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अध्यक्ष, सिटी डीएसपी सहित कई थानों को पुलिस व भारी संख्या में सुरक्षा बल पहुंचे और फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वही, इस वारदात की चश्मदीद मृतक के छोटे भाई ने बताया कि हम और हमारे भाई घर के बाहर बैठे कर बात कर रहे थे तभी अचानक अपराधियों ने हमारे भाई की हत्या कर दी. सभी पिछले पांच दिनों से यह लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे.
वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी राज कुमार साह ने बताया कि रात 10 बजे के सूचना मिली थी कि बांग्ला स्थान में किसी व्यक्ति को गोली लगी है जिसके बाद हमलोग तहकीकात में जुट गए तो हमलोगों को खबर मिली कि मगध मेडिकल कॉलेज से शव को लेकर परिजन घर आ गए है. मृतक संतोष यादव को बगल के ही पड़ोसी से विवाद था जिसमे मृतक के परिजनों ने चार पांच पड़ोसियों के नाम दिया है जिसके धरपकड़ के लिए घर पर छापेमारी की जा रही हैं.