चैत्र नवरात्र 2023 से पहले मां की मूर्ति का बदला स्वरूप, दर्शन पाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1621288

चैत्र नवरात्र 2023 से पहले मां की मूर्ति का बदला स्वरूप, दर्शन पाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्र 2023 की आज से शुरुआत हो चुकी है. वहीं नवरात्रि से पहले एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला है, जिसके बारे में सुनकर और देखकर हर कोई हैरान है.

चैत्र नवरात्र 2023 से पहले मां की मूर्ति का बदला स्वरूप, दर्शन पाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

नवादा: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्र 2023 की आज से शुरुआत हो चुकी है. वहीं नवरात्रि से पहले एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला है, जिसके बारे में सुनकर और देखकर हर कोई हैरान है. माता की महिमा के बारे में तो आपने पहले भी कई बार सुना और देखा होगा लेकिन आज हम कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिस पर शायद ही आप यकीन कर पाएं. दरअसल नवादा शहर के गया रोड स्थित प्राचीन देवी मंदिर में स्थापित देवी मां की प्रतिमा का स्वरूप अचानक बजरंगबली में बदल गया.

मां की मूर्ति का बदला स्वरूप

माता का स्वरूप बदलने की ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. खबर फैलते ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई. सभी लोग मां का दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचने लगे. पूजा कर रही एक महिला ने बताया कि प्रति मंगलवार को हम लोग मंदिर में भजन-कीर्तन करते हैं. आज शाम भी भजन कीर्तन किया जा रहा था. भजन कीर्तन के बाद मां देवी का आरती हुआ. फिर हम लोग बजरंगबली का आरती कर रहे थे, तब देखा की मां देवी की मूर्ति का  स्वरूप बजरंगबली का रूप लेने लगा. जिससे हम लोग अचंभित हो गए.

दर्शन पाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

यह बात पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद माता का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान मां का एक झलक पाने के लिए लोगों की होड़ मच गई. उन्होंने बताया कि लगभग 45 मिनट तक मां का स्वरूप बजरंगबली के रूप में दिखा. उसके बाद मां का रूप पहले जैसा हो गया. लोग इसे देवी मां का चमत्कार मान रहे हैं. नवरात्री के मौके पर माता का बदला स्वरूप देखकर हर कोई अचम्भा है. माता की महिमा देख हर कोई खुश है.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

ये भी पढ़ें- खूंटी में निकला रामनवमी का मंगला जुलूस, सड़कों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Trending news