गया में जलजमाव की वजह से वहां के स्थानीय लोगों व दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पानी के साथ-साथ घरों में जहरीला सांप और कीड़े मकोड़े न घुस आए इसलिए भयभीत होकर लोग पूरी रात जैसे-तैसे काट रहे हैं.
Trending Photos
Gaya: गया जिले के गुरुआ प्रखंड के बस स्टैंड (Gaya Bus Stand) के पास बारिश के पानी के जल-जमाव की वजह से कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे घरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, दुकानों में भी बारिश के पानी प्रवेश (waterlogging) कर जाने से दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नाले की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी नाला से निकासी नहीं हो रहा है. इसकी वजह से नाले के गंदा पानी के साथ बारिश का पानी घरों व दुकानों में प्रवेश कर गया है.
इस जलजमाव की वजह से वहां के स्थानीय लोगों व दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पानी के साथ-साथ घरों में जहरीला सांप और कीड़े मकोड़े न घुस आए इसलिए भयभीत होकर लोग पूरी रात जैसे-तैसे काट रहे हैं.
यहां रहने वाली आकांक्षा कुमारी ने बताया कि रात्रि में बारिश की पानी नाले की गंदी पानी घर के साथ उसके घर में घुस गया. इस दौरान उसने अपने घर में सांप को भी घूमते देखा, यही वजह है कि आकांक्षा और उसके परिवार के लोग पूरी रात भयभीत रहकर जाग कर रात गुजार रहे हैं.
मोहल्ले लोगों ने कहा कि नाले निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने नाले का अधूरा निर्माण कर के ही छोड़ दिया है. आज वही कारण है कि मेरे घर के पीछे से नाली की गन्दी पानी घर मे घुसा हुआ है.
(इनपुट- जयप्रकाश)