Bihar News: घायल रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने बताया कि बिना देखे हुए हस्ताक्षर नहीं कर सकता. इसी बात पर मुखिया और उनके सहयोगी भड़क गए और मारपीट कर घायल कर दिया.
Trending Photos
जहानाबाद: मखदुमपुर में कोहरा पंचायत के मुखिया और उसके गुर्गे ने मिलकर रोजगार सेवक को मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी रोजगार सेवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना टेहटा थाना क्षेत्र के इवनिंग कॉलेज के पास की है.
घायल रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की देर शाम मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय से काम निपटा कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी टेहटा कॉलेज के समीप कोहरा पंचायत के मुखिया आरजू कुमार अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर जबरन रोक लिया. लेबर डिमांड पर हस्ताक्षर करने को कहा. मैंने कहा कि बिना देखे हुए हस्ताक्षर नहीं कर सकता. इसी बात पर मुखिया और उनके सहयोगी भड़क गए और मारपीट कर घायल कर दिया.
मारपीट के दौरान गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठी भी छीन लिया. इस घटना की लिखित सूचना टेहटा थाना के पुलिस को भी दी है. रोजगार सेवक ने बताया कि मुखिया द्वारा गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़िए- Patna Cylinder Blast: मातम में बदली शादी की खुशियां, सिलेंडर फटने से 10 से 11 लोग जख्मी